नई दिल्ली । भारत में सबसे सस्ता 5जी मोबाइल मोटोरोला कैप्री प्लस या मोटो जी30 लांच हो सकता है। इस फोन को ब्यूरो आफ इंडियन स्टेंडर्ड (बीआईएस) से सर्टिफिकेशन मिल चुका है। यह जानकारी टिप्स्टर ने दी है। इस फोन को मॉडल नंबर एक्सटी2129-2 से सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। इसी मॉडल नंबर से कुछ दिनों पहले थाइलैंड के एनबीटीसी सर्टीफीकेशन साइट पर मोटो जी30 को देखा गया था।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मोटोरोला कैप्री प्लस को मोटो जी 30 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला कैप्री प्लस को भारत में 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एचडी+ रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन लगी होगा, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज हो सकता है। मोटोरोला कैप्री प्लस को कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 662 एसओसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं इस फोन के कैमरे के बारे में जानकारी मिली है कि इसे ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इससे साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। मोटोरोला के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। मोटो जी30 या मोटोरोला कैप्री प्लस में 5,000एमएएच की बैटरी लगी होगी, जो कि 20डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है। टिप्स्टर मुकुश शर्मा के मुताबिक मोटो जी 30 या मोटोरोला कैप्री प्लस को भारत में फरवरी या मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।