नई दिल्ली । भारत में चाइनीज कंपनी शाओमी का नया हैंडसेट एमआई 11 लाइट जल्द लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यह मॉडल नंबर मी 11 लाइट हैंडसेट का हो सकता है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने शाओमी के फोन को मॉडल नंबर एम2101के9एआई के साथ इंडियन बीआईएस वेबसाइट पर स्पॉट किया। यह फोन मी 11 का लोअर वेरियंट होगा। इससे पहले वियतनाम के एक यूट्यूबर ने इसी महीने मी 11 लाइट की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स लीक किए थे। फोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। यानी फोन के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है।
वियतनामी यूट्यूबर के मुताबिक, मी 11 लाइट में स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट दिया जाएगा। मी 11 लाइट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है। मी 11 लाइट को भारत में इसी महीने या फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। यूट्यूबर के मुताबिक, स्मार्टफोन को मार्च में वियतनाम में लॉन्च किया जाएगा। आने वाले दिनों में मी 11 लाइट को भारत में लॉन्च करने से जुड़ी और जानकारी मिलने की उम्मीद है। मी 11 लाइट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एफसीसी लिस्टिंग से इसमें 4150 एमएएच बैटरी होने का पता चला है। फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। फोन को ब्लूटूथ 5.1 और ड्यूल-बैंड वाई-फाई के साथ लिस्ट किया जा चुका है। इसके अलावा फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आएगा और इसमें 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट भी मिलेगा।