नई दिल्ली । भारत में जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी 2021 जीएलसी एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 57.40 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत टॉप एंड वेरिएंट पर 63.15 रुपये तक जाती है। इस कार में मर्सिडीज मी कनेक्ट के साथ कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता ने अपनी 2021 मर्सिडीज बेंज जीएलसी में ‘मर्सिडीज मी कनेक्ट’ तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें वॉयस रिक्गनिशन और इंटीग्रेट्स अलेक्सा होम, गूगल होम के साथ नेविगेशन सिस्टम में पार्किंग लोकेशन का फीचर दिया है। इस कार में मसाज सीट भी दिया गया है। यह मर्सिडीज बेंज इंडिया की तरफ से जीएलसी लाइनअप में अब तक का सबसे नया और पहला फीचर है। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जिसमें ग्राहकों को कस्टमाइज फीचर का अनुभव मिलता है। इस नई एसयूवी में नया रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर दिया गया है, जिससे कार के कैबिन को कहीं से भी ठंडा किया जा सकता है। 2021 मर्सिडीज बेंज जीएलसी की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका जीएलसी 200 में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 194 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके जीएलसी 220डी में दिया गया 2.0-लीटर डीजल इंजन 192 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, डीजल इंजन में 4एमएटीआईसी एडब्ल्यूडी का भी विकल्प मिलता है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी का सीधा और कड़ा मुकाबला वाल्वो एक्ससी60, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और लेंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्टस जैसी कारों से होगा।इसके अलावा इसमें पार्किंग पैकेज के साथ 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जिससे बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। कंपनी ने नए मॉडल को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इनमें ब्रिलियंट ब्लू और हाई टेक सिल्वर शामिल हैं।