भोपाल/भिंड । मेहगांव
थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे के किनारे बने टीडीएस स्कूल में 05 सितंबर को बंम जैसी रखी मिली थी जिससे शहर में हड़कंप मच गया था पुलिस महकमे में भी काफी हड़कंप मचा बंम जैसी वस्तु
मिलने से शहर एवं कस्बे के लोग दहशत में थे जिसको भिंड पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में
लेते हुए मेहगांव पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों तक पहुंचने के आदेश दिए, जिस पर
मेहगांव पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए 48 घंटे
में बंम जैसी वस्तु को रखने वाले एक सरफिरे छात्र अभिषेक उर्फ वरुण भदोरिया को गिरफ्तार
कर खुलासा किया छात्र का कहना है की स्कूल के ही टीचर को डराने के लिए हमने प्लास्टिक
के पाइपों से बम जैसी सामग्री तैयार की थी और जिसे स्कूल में रख दिया था और छात्र ने
स्वीकार किया की मैंने अपने ही हाथों से उस चिट्ठी को भी लिखा था छात्र अभिषेक उर्फ
वरुण भदौरिया पर अपराध क्रमांक 330/20 धारा 506 भादवी कायम किया गया।