नई दिल्ली । डिजिटल भुगतान प्रणाली वाली प्रसिद्ध कंपनी मास्टरकार्ड अपने उपयोगकर्ताओं को बड़ी सुविधा मुहैया कराने वाली है। खबर आ रही है कि कंपनी मास्टरकार्ड नेटवर्क पर इस साल किप्टोकरंसी सपोर्ट के लिए ऑफर का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। इस शुरुआत के मास्टरकार्ड भी उन कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगी, जिन्होंने क्रिप्टोकरंसी को सपोर्ट करने के लिए ऐसे ही कदम उठाए हैं। ध्यान देने वाली बात है कि मास्टर कार्ड की तरफ से यह ऐलान एक ऐसे समय आया है, जब एलन मस्क की टेस्ला ने बिटकॉइन में 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। खबर है कि जल्द ही टेस्ला बिटकॉइन में पेमेंट रिसीव करना शुरू करेगी।
हाल ही में कुछ कंपनियों ने क्रिप्टोकरंसी को लेकर ऐसे ही सपोर्ट का ऐलान किया है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक इंक और पेमेंट कंपनियां स्क्वैयर और पेपल इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि वर्तमान में भी मास्टरकार्ड एक ऐसी ही कस्टमर कार्ड ऑफर करता है जिससे लोग अपने क्रिप्टोकरंसी के जरिए लेनदेन कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए यह कंपनी अपने नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं करती है। मास्टर कार्ड ने कहा, ‘ऐसा करने से खरीदारी करने वाले लोगों और दुकानों के लिए बहुत सारी संभावनाएं होंगी। वे एकदम नये तरीके से लेनदेन कर सकेंगे। इस बदलाव के बाद कारोबारियों के पास उन खरीदारों को जोड़ने का मौका मिलेगा, जो डिजिटल एसेट्स की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।’
हालांकि, मास्टरकार्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उसके नेटवर्क सभी क्रिप्टोकरंसी नहीं सपोर्ट करेगी। कंपनी ने कहा कि हजारों क्रिप्टोकरंसी में से अधिकतर को अपने अनुपालन को पहले से बेहतर करना होगा। बता दें कि अभी भी कई ऐसी क्रिप्टोकरंसी हैं, जिन पर निवेशकों और आम लोगों को भरोसा नहीं है। उन्हें इसके जरिए धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का डर है। क्रिप्टोकरेंसी सभी तरह की वर्चुअल करेंसी के लिए एक जेनेरिक नाम है। क्रिप्टोकरेंसी का एक यूनिट बेहद जटिल डिजिटल कोड होता है। इस कोड की नकल नहीं की जा सकती है। आम करेंसी की तरह क्रिप्टोकरेंसी को भी एक्सचेंज मीडियम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसे डिजिटल एसेट्स के लिए तैयार किया जाता है। आपको यह भी बता दें कि बिटकॉइन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।