नई दिल्ली । मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो में कई नए प्रॉडक्ट्स लाने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में कंपनी 4 मीटर यूवी,एक्सएल 5 यूवी और 5 डोर जिम्नी लाने की योजना बना रही है। कंपनी अगले 2 साल में ये प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारेगी।कंपनी इन मॉडल्स अलावा कंपनी 800सीसी की एंट्री लेवल कार भी लांच करेगी। एंट्री लेवल सेगमेंट में मारुति सुजुकी भारत के सबसे सफल ब्रैंड्स में से एक है। कंपनी की मारुति सुजुकी 800 कार भारत की सबसे सफल कारों में से एक है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में बीएस6 डीजल इंजन मॉडल भी फिर से लाने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ब्रेजा, सियाज, अर्टिगा और एक्सएल 6 को बीएस6 कंप्लायंट डीजल इंजन के साथ लाने की तैयारी कर रही है। इन मॉडल्स मं 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
खबरों के मुताबि सुजुकी की नई 800सीसी इंजन वाली कार भारतीय बाजार में ऑल्टो 800 को रिप्लेस करेगी। नई कार हैट्रक-के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल एस-प्रसो और नई वैगन में किया जाता है। कंपनी की नई हैचबैक कार में 800सीसी इंजन दिया जाएग। जो 47 बीएचपी पावर और 69एनएम टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी कार को मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन के साथ लांच कर सकती है। कंपनी की नई हैचबैक के इंजन में कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। नई कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट और पावर विंडो भी दी जा सकती हैं। कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैंग्स,एबीएस के साथ ईबीडी , रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेगा। भारत में यह कार 2022 तक डाउनलोड की जा सकती है।