नई दिल्ली । बेहतरीन कारें बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी एस-क्रास का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है। यह कार लुक और फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त होगी। मारुति इस कार को मारुति वायएफजी कोडनेम से डिवेलप कर रही है। न्यू मारुती एस-क्रास साल 2023 में लॉन्च होगी और इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे।
खबरें ये भी आ रही हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति एस-क्रॉस को डीजल इंजन के साथ ही डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल मारुति सुजुकी एस-क्रास को बीएस6 कंप्लायंट 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, जो कि एसएचवीएस मील्ड हाइब्रिड टेक्नालॉजी से लैस है। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। मारुति की यह धांसू एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। भारत में मारुति सुजुकी एस-क्रास की मौजूदा कीमत 8.39 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये तक है। कंपनी ने इसे डेल्टा, झेटा और अल्फा जैसे वेरियंट में पेश किया है। माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी एस-क्रॉस की कीमत ज्यादा हो सकती है।
मारुति सुजुकी आने वाले समय में न्यू जनरेशन मारुती वितारा ब्रेझा लॉन्च करने वाली है, जिसे टोयोटा के साथ मिलकर डिवेलप किया जा रहा है। मारुति सुजुकी ने बीते दिनों ये भी घोषणा की है कि जल्द ही डीजल कारें भी लॉन्च की जाएंगी और सबसे पहले मिड साइज एसूवी मारुती वितारा ब्रेझा और फिर इरटीगा एमपीवी का डीजल वेरियंट लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि मारुति सुजुकी कंपनी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली पॉप्युलर कंपनी है। इस कंपनी ने कारें बेचने में कई रिकार्ड कायम किए हैं।