नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी मारुति सुजुकी और टोयोटा अब नई क्रॉसओवर पर काम कर रही हैं। इस कार को फिलहाल डी22 कोडनेम दिया गया है। इस कार के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मारुति सुजुकी और टोयोटा का जॉइंट वेंचर यूटिलिटी वीकल्ज की बड़ी रेंज पर काम कर रहा है। इसमें एसयूवी, क्रॉसओवर और एमपीवी शामिल हैं। ये सभी मॉडल्स कंपनियां भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक यह नई क्रॉसओवर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से सुपीरियर मॉडल होगी। नई क्रॉसओवर को विटारा ब्रेजा और ह्यूंदै क्रेटा/किआ सेल्टॉस के बीच पोजीशन की जाएगी। कार में मारुति के कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी अपनी बेहद पॉप्युलर कार विटारा ब्रेजा का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल 2022 में ला रही है। इसके अलावा कंपनी नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ला रहा है। यह क्रॉसओवर कार बलेनो प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन से होगी। तीसरी सब 4 मीटर कैटेगरी में कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी उतार सकती है। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि कंपनी 5 डोर जिम्नी भारत में 2023 तक लॉन्च कर सकती है।मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 3 नए मॉडल लॉन्च करेगी। ये सभी मॉडल सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) कैटिगरी में लॉन्च किए जाएंगे।