मुंबई । भारतीय
बाजार में पैसेंजर
व्हीकल सेग्मेंट में मारुति
सुजुकी का दबदबा
अभी भी बना
हुआ है। अब
तक देश में
छोटी कार में
ऑल्टो का जलवा
रहा है, लेकिन
अगस्त महीने में
मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने
छोटी कार को
भी पछाड़ दिया
है, जिसके बाद
स्विफ्ट देश में
सबसे ज्यादा बेची
जाने वाली कार
बन गई है।
कंपनी ने अगस्त
में कुल 14,869 यूनिट्स
की बिक्री की
है जोकि पिछले
साल के इसी
महीने के मुकाबले
19 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले
साल के अगस्त
महीने में इस
कार के महज
12,444 यूनिट्स की बिक्री
हुई थी।
बता दें कि मारुति की छोटी कार ऑल्टो लंबे समय से पहले पायदान पर ही रही है, लेकिन इस बार अगस्त महीने में यह कार खिसक कर दूसरी पोजिशन पर आ गई है। बीते अगस्त महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 14,397 यूनिट्स की बिक्री की है जोकि पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले 42 प्रतिशत प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने कुल 10,123 ऑल्टो कारों को बेचा था।