नई दिल्ली: कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों की लिए गुड न्यूज है। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा मॉडलों की कीमत में तत्काल प्रभाव से कटौती की है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत 2,000 रुपये और ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत 6,500 रुपये घटाई गई है। ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है, जबकि एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी की छोटी कारों (जिसमें ऑल्टो तथा एस-प्रेसो शामिल है) की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 12,209 यूनिट थी।माना जा रहा था कि मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियां की कीमत में कटौती कर सकती है। अगस्त में मारुति के घरेलू यात्री वाहनों की होलसेल बिक्री 8% घटकर 1,43,075 यूनिट रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,56,114 यूनिट थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की डिलीवरी भी अगस्त में 10,648 यूनिट रह गई जो पिछले साल 12,209 यूनिट थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट हैचबैक जैसे मॉडलों की होलसेल बिक्री में भी 20% की गिरावट देखी गई। हालांकि ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसी यूटिलिटी वीकल और एसयूवी की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 58,746 यूनिट की तुलना में बढ़कर 62,684 यूनिट हो गई।
प्रॉडक्शन बढ़ा, डिमांड घटी
2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी के प्रॉडक्शन में पिछले साल के मुकाबले 7.4% तेजी रही। कंपनी ने 496,000 गाड़ियां बनाई। लेकिन इस दौरान कंपनी की बिक्री में केवल 1.2% तेजी आई। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 427,000 गाड़ियां बेची। यानी डीलर के पास अभी अच्छी-खासी इंवेंट्री पड़ी है। कंपनी का कहना है कि साल की पहली तिमाही में भारतीय बाजार में यात्री गाड़ियों की मांग उम्मीद से कम रही। इसलिए वह अपने प्रॉडक्शन को एडजस्ट कर रही है ताकि डीलर इंवेंट्री को कम किया जा सके। साथ ही कंपनी ने डीलरों को डिस्पैच में भी कटौती की है।