नई दिल्ली । शैंपू, तेल जैसे दैनिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी मैरिको के मुख्य वित्त अधिकारी विवेक कारवे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने कारवे के स्थान पर कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और वित्त प्रमुख पवन अग्रवाल की नियुक्ति की है। कंपनी के निदेशक मंडल ने बैठक में कारवे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। वह 20 साल से मैरिको से जुड़े रहे। कारवे अभी 10 सितंबर 2020 तक इस पद पर काम करते रहेंगे। उसी दिन से अग्रवाल का कार्यकाल शुरू होगा। इसके अलावा निदेशक मंडल ने मैरिको लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी मैरिको कंज्यूमर केयर लिमिटेड का खुद में विलय करने की योजना को भी मंजूरी दे दी।