बस्तर। महारानी अस्पताल जगदलपुर में शीघ्र ही मरचुरी की सेवाएं प्रारंभ की जायेगी। कल 17 जून को महारानी अस्पताल में आयोजित जीवन दीप समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि महारानी अस्पताल परिसर में मरचुरी सेटअप की स्थापना हो चुकी है साथ ही मेडिकल काॅलेज डिमरापाल के फोरेंसिक विभाग से अनुबंध भी किया जा चुका है। अब बस्तर वासियों को शीघ्र ही मरचुरी से संबंधित सुविधाएं महारानी अस्पताल जगदलपुर में भी मिलने लगेगी। बैठक में सांसद दीपक बैज, विधायक रेखचंद जैन, नगर पालिका निगम के महापौर श्रीमती सफिरा साहू, कलेक्टर रजत बंसल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल अस्पताल अधीक्षक डाॅ. विवेक जोशी सहित जीवन दीप समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।