नई दिल्ली । इस साल बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जाने की तैयारी चली रही है। इनमें टेस्ला और जगुआर-लैंड रोवर इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। इसकी वजह यह है कि कोरोना के कारण बिगड़े हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और कई वर्षों के बाजार की स्थिति समझने के बाद अब भारतीय ऑटो कंपनियां ईवी को लेकर उत्साह दिखा रही हैं। भारतीय बाजार में पांच महंगी ईवी जल्दी ही लॉन्च होने जा रही हैं। इनमें टेस्ला माडल 3, पोर्चे, ऑडी, जगुअरी और वाल्वो एक्स सी 40 रिचार्ज शामिल हैं। इनके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा की ईकेयूवी100 और टाटा मोटर्स की अल्टोज भी लॉन्च हो सकती है। बजाज ऑटो भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर उतारने को तैयार है जबकि महिन्द्रा क्वाड्रिसाइकल कैटगरी में एंट्री करेगी। ये कंपनियों पिछले कुछ समय से बाजार का अध्ययन कर रही हैं और उनका मानना है कि अब भारतीय बाजार में ईवी उतारने का समय आ गया है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां ईवी स्पेस में उतर रही हैं। सबके लिए एक ही तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहिए। जितनी ज्यादा कंपनियां भारत में उतरेंगी, उतनी ही तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा। शुरुआत में बहुत ज्यादा बिक्री नहीं होगी लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।