-3 पहिये वाला प्यूजो मेट्रोपोलिस है स्कूटर
नई दिल्ली। तीन पहिये वाले प्यूजो मेट्रोपोलिस स्कूटर को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भारत में लाना चाहते हैं। वे इस शानदार स्कूटर का किफायती वेरियंट भारतीय बाजार में उतारना चाहते हैं। कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के एक ट्वीट से इस बात के संकेत मिले हैं। दरअसल, महिंद्रा के मालिकाना हक वाली प्यूजो मोटरसाइकिल के इस थ्री-वीलर स्कूटर को हाल में चीन में ग्वांगडोंग पुलिस के काफिले में शामिल किया गया है। इसका विडियो ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने इस स्कूटर को भारत में लाने की अपनी इच्छा जाहिर की है। महिंद्रा टू वीलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रकाश वाकणकर ने ट्विटर पर विडियो पोस्ट कर प्यूजाे मेट्रोपोलिस स्कूटर को ग्वांगडोंग पुलिस के काफिल में शामिल किए जाने की जानकारी दी। जैसे ही इस ट्वीट पर आनंद महिद्रा की नजर पड़ी, तो उन्होंने इस शानदार स्कूटर के प्रति अपना लगाव बताते हुए विडियो रिट्वीट किया। साथ ही उन्होंने प्रकाश वाकणकर से भारत में इसके किफायती वेरियंट को लेकर सवाल भी किया।
आनंद ने लिखा, 'इस मॉन्स्टर (महिंद्रा की कंपनी प्यूजो मोटरसाइकल्स का मेट्रोपोलिस स्कूटर) से हमेशा प्यार रहा है। स्वाट टीमों के लिए एक शानदार सवारी। अब हमें इसकी घरेलू टीम की जरूरत है, फ्रांसीसी सरकार, इसे डिप्लॉय करने के लिए। और प्रकाश, भारत के लिए एक किफायती वेरियंट के बारे में क्या?' महिंद्रा के मालिकाना हक वाली फ्रांस की प्यूजो मोटरसाइकल्स ने अगस्त 2018 में चीन में तीन पहिये वाला मेट्रोपोलिस स्कूटर लॉन्च किया था। भारी-भरकम दिखने वाले इस स्कूटर के फ्रंट में दो वील्ज और रियर में एक वील है। स्कूटर के फ्रंट में बड़ा ऐप्रन, ट्विन हेडलैम्प और प्यूजो के लोगो के साथ ब्लैक कलर की विंड स्क्रीन दी गई है। रेग्युलर मैक्सी स्कूटर के मुकाबले यह थ्री-वीलर स्कूटर काफी अट्रैक्टिव और यूनीक दिखता है। मेट्रोपोलिस स्कूटर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस है। इसमें अर्बन और स्पोर्ट नाम से दो राइडिंग मोड मिलते हैं। स्कूटर में यूएसबी चार्जर की भी सुविधा है।प्यूजो मेट्रोपोलिस स्कूटर में 400 सीसी पावर मोशन एलएफई इंजन है, जो 35 बीएचपी की पावर और 38 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इस स्कूटर में दिए गए ब्रेकिंग सिस्टम को कॉन्टिनेंटल और निसिन ने संयुक्त रूप से डिवेलप किया है।