नई दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज टेक्सास (अमेरिका) की आर्केस्ट्रा टेक्नोलॉजी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह कंपनी दूरंसचार नेटवर्क प्रबंधन के लिए इंजीनियरिंग सेवाएं और समाधान उपलब्ध कराती है। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एसटीटीएस) यह हिस्सेदारी कुल 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 187 करोड़ रुपये) में खरीदेगी। सौदा पूरी तरह नकद है। कंपनी दो किस्तों 1.1 करोड़ डॉलर और 1.4 करोड़ डॉलर में भुगतान करेगी। इस अधिग्रहण से कंपनी दूरसंचार मूल उपकरण विनिर्माताओं और सेवा प्रदाताओं के मामले में अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगी। आर्केस्ट्रा का कारोबार 2019 में करीब 11 करोड़ डॉलर था। उसमें करीब 80 लोग कार्यरत हैं। कंपनी के अनुसार सौदा दिसंबर 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है।