नई दिल्ली। अवसंरचना कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि उसकी निर्माण शाखा को कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना की दो इकाइयों के निर्माण के लिए 2,500 करोड़ रुपए तक का ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एलएंडटी की निर्माण शाखा को भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) से परमाणु क्षेत्र में एक उल्लेखनीय ठेका मिला है, जो कुडनकुलम 5 और 6 इकाइयों के निर्माण कार्यों से संबंधित है। कंपनी ने ठेकों की कीमत के बारे में नहीं बताया, लेकिन कहा कि ये ठेके उल्लेखनीय श्रेणी के हैं यानी इसकी कीमत 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच है।