लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव ने मध्य प्रदेश में बिगाड़ा भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल... अब आगे क्या होगा

Updated on 10-12-2024 12:33 PM
भोपाल : प्रदेश में रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती या कृषि सहित अन्य संकायों में प्रवेश के लिए परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की है। सरकार ने रिक्त पद चिह्नित कर भर्ती के लिए मंडल को जिम्मेदारी सौंप दी थी।मंडल ने परीक्षा का संभावित कार्यक्रम भी जारी कर दिया था। आवेदन भी जमा हो गए थे, लेकिन दिसंबर तक होने वाली सभी प्रस्तावित परीक्षाएं अभी तक नहीं हो पाई हैं। इसका पूरा शेड्यूल लोकसभा के साथ सीहोर और श्योपुर जिले में विधानसभा के उपचुनाव के कारण गड़बड़ा गया।

सरकार ने समूह-5 के लिए कुछ और पद स्वीकृत करने की जानकारी दी, जिसके कारण दिसंबर में प्रस्तावित परीक्षा अब अगले साल जनवरी में कराई जाएगी।

पांच माह में छह परीक्षाएं कराईं

ईएसबी के अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा सहित उपचुनाव होने के बावजूद भी इस साल चार प्रवेश और दो भर्ती परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। इसमें 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।


चूंकि ईएसबी सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराता है, इसके लिए कंप्यूटर व्यवस्था वाले परीक्षा केंद्र भी नहीं मिलने के कारण परीक्षाएं नहीं हो पाईं। इसके अलावा नीट सहित अन्य परीक्षाएं होने के कारण भी यहां की परीक्षाएं नहीं हो पाईं।


ईएसबी अपनी परीक्षाएं एजुक्विटी करियर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से ही कराना चाहता है। वर्तमान में ईएसबी की परीक्षाएं कराने के लिए कोई नियमित कंपनी का चयन नहीं किया गया है, जो ईएसबी की सभी शर्तों को पूरी करती हो।

समूह-5 के अंतर्गत भर्ती में पद बढ़ाए जाने के कारण निरस्त हुए आवेदन

बीत सप्ताह सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश निकालकर सभी विभागों में भर्ती करने के लिए पदों की संख्या मांगी है। इससे पहले ईएसबी ने 25 नवंबर को समूह-5 के अंतर्गत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलाग व सीधी भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था।

इसके आवेदन 26 नवंबर से जमा होने थे, जो अभी तक शुरू नहीं हो सके। अब इसमें 900 से ज्यादा पद बढ़ाए जाने की तैयारी है। ऐसे में पदों की संख्या बढ़कर 1700 से ज्यादा हो जाएगी, लेकिन शासन ने उक्त पदों की स्वीकृति ही नहीं दी है।

ये भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित थीं, अब अगले साल होंगी

  • माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक, खेलकूद, गायन, वादन, नृत्य) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेलकूद, गायन, वादन, नृत्य) चयन परीक्षा-अगस्त
  • समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3 व अन्य समकक्ष संयुक्त भर्ती परीक्षा-सिंतबर
  • समूह-1 उप समूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा- अक्टूबर
  • महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा-अक्टूबर
  • समूह-2 उप समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा-नवंबर
  • समूह-2 उप समूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा-नवंबर
  • सहायक उपनिरीक्षक तकनीकी एवं प्रधान आरक्षक के लिए भर्ती परीक्षा-दिसंबर
  • वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा -जनवरी
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…