ब्रेमेन। लॉकडाउन के बाद फिर शुरु हुए फुटबॉल मुकाबले में बायर्न लेवरक्युसेन ने बुंदेसलीग फुटबॉल लीग में वर्डर ब्रेमेन क्लब को 4-1 से हराया। इसके साथ ही ही दोबारा शुरू हुई लीग का पहला दौर समाप्त हो गया। केई हावर्ट्ज ने 28वें मिनट में हेडर से गोल दागकर लेवरक्युसेन को बढ़त दिलाई पर थियोडोर गेबरे के गोल से वर्डर ने बराबरी हासिल कर ली। हावर्ट्ज ने इसके बाद फ्री किक पर हेडर से एक और गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। वहीं दूसरे हाफ में मिशेल वाइसर और केरेम डेमेरबे ने एक-एक गोल और दागकर लेवरक्युसेन की 4-1 से जीत पक्की कर दी। इसी के साथ ही दो महीने के निलंबन के बाद दोबारा शुरू लीग के तीन दिन में एक दौर के मैच पूरे हुए। लेवरक्युसेन के खिलाड़ी खाली स्टेडियम में गोल करने के बाद उत्साहित होकर समूह में नजर आये हालांकि लीग ने न्यूनतम शारीरिक संपर्क के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस मुकाबले में वर्डर की टीम अपने एक खिलाड़ी के बिना उतरी थी जिसे अलग रखा गया है क्योंकि उसके संपर्क में आया एक व्यक्ति कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था। वर्डर ने इसके बाद कहा कि यह खिलाड़ी परीक्षण में नेगेटिव पाया गया है। मैच के दौरान पहले तीन गोल सिर्फ पांच मिनट के अंदर ही हुए।