जगदलपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के प्लान आफ एक्शन के क्रियान्वयन एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के कियान्वयन के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर द्वारा चयनित पैरालीगल वालिंटियर्स की बैठक समय-समय पर की जाती है किन्तु वर्तमान में कोराना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ महामारी का रूप ले चुका है, जिसके बचाव हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने तथा कोरोना महामारी काल में जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक मदद भी पहूंच सके इस हेतु आज दिनांक 22 मई 2020 को श्रीमती सुमन एक्का, जिला न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जगदलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर के ‘‘न्याय सदन भवन’’ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चयनित कुछ सक्रिय पैरालीगल वालिंटियर्स की बैठक ली गई ।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जगदलपुर के प्रभारी सचिव श्री बलराम कुमार देवांगन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर द्वारा उपस्थित पैरालीगल वालिंटियर्स को सर्वप्रथम सोशल डिस्टेंस मेंटेंन एवं सेनेटाईज रहने के संबंध में बताते हुए लाॅकडाउन अवधि में उनके द्वारा आमजन को क्या-क्या सहयोग किया गया, इस संबंध में उनसे जानकारी लेकर इस अवधि में उन्हें आमजनों को सहायता प्रदान करने में हुए अनुभवों को साझा भी किया गया ।
उपस्थित पैरालीगल वालिंटियर्स को कोराना महामारी काल के दौरान मजदूर या अन्य व्यक्ति जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं, रास्ते पर उन्हें जरूरत अनुसार आवश्यक सहयोग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया । साथ ही उन्हें इस अवधि में आमजन को कोरोना वायरस की रोकथाम से बचाव की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करवाने, अपने-अपने कार्यक्षेत्रों-निवास स्थानों के आस-पास स्थापित क्वारेनटाईन सेन्टर की जानकारी रखने, स्थापित लीगल एड क्लीनिक क्लीनिक के कार्यालय प्रमुख-पंचायत प्रमुखों से समन्वय स्थापित रखने, वर्तमान समय में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन-सेवाभावी संस्थाओं से सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता रखने हेतु जानकारी देने के संबंध में प्रेरित भी किया गया ।