ब्रेक से प्रभावित नहीं होगी तैयारी
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मैग लैनिंग को उम्मीद है कि महिला एकदिवसीय विश्व कप अगले साल तय योजना के अनुसार ही होगा। लैनिंग का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक से उनकी तैयारी प्रभावित नहीं होंगी ओर कम समय में भी टीम खेलने के लिए तैयार रहेगी। महिला विश्व कप अगले साल न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च में होना तय है पर कोरोना महामारी के कारण इसको लेकर कुछ आशंकाएं हैं। लैनिंग ने कहा, 'इस चरण पर हम सिर्फ यही उम्मीद लगा सकते हैं कि विश्व कप तय समय के अनुसार अगले साल की शुरुआत में होगा हालांकि हमें इंतजार करके देखना होगा कि यह कैसे संभव होता है। हमारे पास एक योजना है पर हालात को देखते हुए चीजें बहुत तेजी से बदल भी सकती हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारा जो ग्रुप है, हम एक साथ काफी लंबे समय तक काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और अगर हमें कोरोना वायरस के कारण तैयारी के लिए कम समय मिलता है तो भी हम विश्व कप के लिए तैयार रहेंगी।'