रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के 18 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों का तबादला किया गया है। गृहविभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने सोमवार को इसका आदेश जारी किया है। इस फेरबदल के बाद दुर्ग ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पाटले को रायपुर शहर का एएसपी बनाया गया है। इसी तरह वायपी सिंह को पीएचक्यू से बीजापुर, ओपी शर्मा को बिलासपुर से बस्तर, नेहा पांडेय को आईजी कार्यालय दुर्ग से आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग, कीर्तन राठौर को कांकेर से कोरबा, दीपमाला कश्यप को पीएचक्यू से बिलासपुर, उमेश कश्यप को सीएम सुरक्षा से बिलासपुर, गोरखनाथ बघेल को डोंगरगढ़ से कांकेर, रमा पटेल एसबी रायपुर से पीएचक्यू , जयप्रकाश बढई पीएचक्यू से डोंगरगढ़, केबी सिंह को पीएचक्यू से प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई, हरीश यादव को चौथी वाहिनी छसबल माना से सीएम सुरक्षा, प्रतिभा तिवारी को गौरेला पेंड्रा से रायपुर, संजय महादेवा को बस्तर से गौरेला-पेंड्रा, प्रज्ञा मेश्राम को आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग से दुर्ग ग्रामीण, मिर्जा जियारत बेग को बीजापुर से रायपुर, भारतेंदू द्विवेदी को बिलासपुर से पीएचक्यू और कविलाश टंडन को पीएचक्यू से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव भेजा गया है।