सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों को देखते हुए अमेरिकी ओपन टेनिस से अपना नाम वापस ले लिया है। किर्गियोस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर कहा कि उन्हें 31 अगस्त से तीन सितंबर तक टूर्नामेंट के आयोजन की अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) की योजना से कोई समस्या नहीं है पर जिन लोगों की इस वायरस से जान गयी है उनके सम्मान में वह हट रहे हैं।
किर्गियोस ने कोरोना वायरस महामारी के बीच सुरक्षा और स्वास्थ्य चिंताओं को भी इस टूर्नामेंट से हटने का एक कारण बताया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ही नंबर एक महिला खिलाड़ी एश्लीग बार्टी भी इस टूर्नामेंट से हट गईं थीं।
किर्गियोस ने अपने वीडियो में कहा, ‘‘मैं इस साल अमेरिकी ओपन में नहीं खेलूंगा। मुझे हालांकि काफी दुख है कि मैं शानदार खेल आयोजन स्थलों में से एक में नहीं खेल पाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पर मैं अपने साथी आस्ट्रेलियाई, जान गंवाने वाले सैकड़ों और हजारों अमेरिकी, आप सभी के लिए हट रहा हूं। यह मेरा अंतिम फैसला है।