जांजगीर-चांपा। रविवार को जांजगीर.चांपा जिले में मिले कोविड.19 पाजीटिव 6मरीजों को इलाज के लिए माना कोविड अस्पताल रायपुर के् लिए रवाना किया गया।
17 मई को जांजगीर.चांपा जिलें में 6 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की सूचना प्राप्त होते ही सभी का कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली गई तथा उन्हें माना कोविड हॉस्पिटल रायपुर रवाना किया बन गया। इन 6 प्रकरणों में 1 ग्राम खपरिडीह, 1 ग्राम जेठा, 1ग्राम खोखरा, 1 नवागढ़ एवं 2 बनारी कोरोनटाइन सेंटर में रुके मजदूर थे। जिला प्रशासन द्वारा रात्रि में ही सभी केन्द्रों के आसपास के क्षेत्र को कॉन्टेनमेट जोन घोषित करते हुए बेरिकेटिंग प्रारम्भ कराया गया। इन ग्रामों में सिंगल एंट्री एक्सिट बनाया गया है यह ।इन ग्रामों में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। सभी क्वरंटीन केंद्रों में सेनिटाइजेसन की व्यवस्था की गई है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर स्वास्थ्य टीम द्वारा सेम्पल लेना प्रारंभ कर दिया गया है। जांजगीर.चांपा जिला प्रशासन द्वारा अन्य सम्बन्धित जिलों के कलेक्टर एवं जिला. दण्डाधिकारियों को भी सूचना भेज दी गई है। कंटेनमनेट जोन में एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त दल गठन कर कार्य शुरू करा दिया गया है। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड हेतु दल गठन कर सभी के मोबाइल में डाउनलोड प्रारम्भ कराया गया है। कोरोंनटाइन सेंटर में मास्क सेनेटाइजर साबुन ए सेनिटाइजेसन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कंटेनमेंट जोन में बुजुर्ग ए गर्भवती एवं बचो को पृथक कक्ष में रखने की व्यवस्था की गई। कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक जिले में कोविड.19 संक्रमण की स्थति पर सतत् नजर रखे हुए हैं।