मुंबई । भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी से वृद्धि को देखकर वाहन निर्माता कंपनियां लगातार अपने वाहनों को पेश कर रही हैं, इस कड़ी में स्टार्टअप कंपनी कोमाकी ने तीन नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को भारत में लांच कर दिया है। जिसमें दो इलेक्ट्रिक स्कूटर टीएन95, एसई और एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एम5 शामिल है। बता दें, टीएन 95 स्कूटर की कीमत 98,000 रुपये और एसई की कीमत 96,000 रुपये तय की गई है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एम 5 की कीमत 99,000 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है।
कोमाकी का टीएन95 एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो भारतीय परिवारों के लिए बनाया गया है। स्कूटर में अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स भी है जिसे वाहन के पीछे की तरफ धातु गार्ड के साथ लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 100 से 150 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। वहीं यह फुल-कलर डिजिटल डिस्प्ले, पार्क और रिवर्स असिस्ट, ऑन-बोर्ड क्रूज़ कंट्रोल, एक सेल्फ-डायग्नोसिस स्विच और रीजनर ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं के साथ आता है। टीएन 95 ई-स्कूटर में एक लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, जिसके विवरण का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
वहीं कोमाकी एसई कंपनी का दूसरा हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस चार रंगों में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर लगभग 100 से 120 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी हैं। कोमाकी ने एसई को सभी आयु समूहों के लिए तैयार किया है। इसमें पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के अलावा कंपनी ने बाजार में एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक भी लांच की है। इलेक्ट्रिक बाइक में एक लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जो सिंगल चार्ज में 100 से 120 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इस सिल्वर और गोल्ड रंग में उतारा गया है।