-कंपनी हर 6 महीनें में करेगी विस्तार
नई दिल्ली। कार बनाने वाली किआ मोटर्स कंपनी भारत में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी हर 6 महीनें में भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। कंपनी ने सेल्टॉस के साथ भारत में एंट्री की थी। इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी भारत में अपनी तीसरी लॉन्चिंग अगस्त से अक्टूबर के बीच करेगी। भारत में इस कार की टक्कर मारुति सुजकी अर्टिगा महिंद्रा माराझो से होगी। ये कार भी लॉन्च कर सकती है किआ। इसके अलावा किआ नई कार किआ सॉल भारत में लॉन्च करने का इंतजार कर रही है। इस कार का पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन कंपनी दोनों लॉन्च करेगी। यह कार भारतीय ऑटो एक्सपो में पेश की चुकी है जिसे भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। किआ सोनेट एसयूवी 3 इंजन ऑप्शन में आएगी। 1-लीटर पंट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। कार का 1.0 लीटर इंजन 118बीएचपी की पावर, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 82बीएचपी की पावर और 1.5 लीटर डीजल इंजन 99 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। सेल्टॉस में दिया गया 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138 एचपी का पावर और 242 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 16.1 किलोमीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह इंजन 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा। यह इंजन सिर्फ जीटी लाइन में मिलेगा। सेल्टॉस की तरह किआ की यह नई एसयूवी भी फीचर लोडेड होगी। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एसयूवी यूवीओ कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस होगी, जिसमें 5 अलग-अलग कैटिगरी के तहत 37 फीचर्स मिलेंगे। इनके अलावा सॉनेट में कई और लेटेस्ट फीचर होंगे।