निन्जा1000एसएक्स की कीमत 10.79 लाख
नई दिल्ली । भारतीय बाजार में बाइक बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने नई निन्जा 1000एसएक्स बाइक पेश की है। गुणवत्तायुक्त बेशकीमती बाइक निन्जा 1000एसएक्स बीएस6 की कीमत 10.79 लाख रुपये है। नई बाइक की कीमत पुराने मॉडल के मुकाबले 50 हजार रुपये ज्यादा है। कावासाकी ने नई निन्जा 1000एसएक्स की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की डीलरशिप और वेबसाइट से इस शानदार बाइक को बुक किया जा सकता है। नई बाइक दो कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है, जिनमें मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मेटैलिक डायब्लो ब्लैक और मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/ एमरल्ड ब्लैज्ड ग्रीन शामिल हैं। नई निन्जा 1000एसएक्स में अपडेटेड इंजन और पहले से बेहतर फीचर दिए गए हैं। कावासाकी निन्जा 1000एसएक्स में बीएस6 कम्प्लायंट 1,043सीसी, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 142 पीएस की पावर और 8,000 आरपीएम पर 111 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें चार राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर -मिलते हैं। कावासाकी निन्जा 1000एसएक्स स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। इसमें नए एलईडी हेडलाइट, सिंगल-साइड एग्जॉस्ट, 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इस शानदार बाइक में 3-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल, कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, कावासाकी इंटेलिजेंट एबीएस और कावासाकी क्विकशिफ्टर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। बाइक में इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। निन्जा 1000एसएक्स के दोनों वील्ज 17-इंच के हैं। फ्रंट में 300 एमएम ड्यूल-डिस्क और रियर में 250 एमएम सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। फ्रंट में 120एमएम वील ट्रैवल के साथ यूएसडी फोर्क्स और रियर में 144एमएम वील ट्रैवल के साथ गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।