बच्चों को स्कूल भेजने पर चिंतित जेसिका अल्बा
Updated on
21-08-2021 09:18 PM
लॉस एंजिल्स । हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका अल्बा कोरोना महामारी के बीच अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि बच्चे बीते एक साल से अधिक समय घर पर बिताने के बाद स्कूल वापस जाने से कतरा रहे हैं। साथ ही वह भी कोरोना प्रसार को लेकर परेशान हैं। अलबा बताती हैं कि मेरे लिए, कोविड को लेकर स्वास्थ्य पहलू मेरे दिमाग में सबसे आगे है। लेकिन बच्चों के लिए, उनका बहुत सारा सामान अभी भी वास्तव में सामाजिक है। वे वास्तव में इस बात की परवाह करते हैं कि उनके दोस्त क्या सोचते हैं। मैं ऑनर, हेवन और हेस से इस बारे में बात करने की कोशिश करती हूं कि उनके नियंत्रण में जो भी है और नियंत्रण से बाहर जो भी है उसे लेकर ज्यादा ना सोचे।" वे बताती हैं कि वह अपने बच्चों की चिंताओं को कम करने में मदद करने के लिए उन्हें मेडिटेशन कराती हैं। अपने सबसे बड़े बच्चे, ऑनर के बारे में अल्बा ने बताया कि हम मेडिटेशन करते हैं और साथ में चाय पीते हैं। हम नाश्ते में लाइट चीजें खाते है। बता दें कि कोरोना कम होने चलते सभी स्कूल खोल दिए गए हैं। अल्बा भी सितंबर से अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगी।