मुंबई । अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। बेजोस ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया है। इसकी वजह टेस्ला इंक के शेयरों में मंगलवार को आई गिरावट रही। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति करीब 14.10 लाख करोड़ रुपए है। एलन मस्क अब सबसे रईसों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, वहीं भारत के मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को टेस्ला का शेयर 2.4 फीसदी टूटकर 796.22 डॉलर पर बंद हुआ। इससे एलन मस्क की संपत्ति में 4.58 अरब डॉलर की कमी आई। अब मस्क की कुल दौलत 19000 करोड़ डॉलर है और वह मामूली अंतर से दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
अमेजन के जेफ बेजोस पिछले तीन से ज्यादा सालों से लगातार दुनिया के सबसे रईस शख्स बने हुए थे लेकिन जनवरी 2021 में मस्क उन्हें पीछे छोड़कर सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। लेकिन अब बेजोस की दौलत मस्क से 95.5 करोड़ डॉलर ज्यादा है। 2021 में टेस्ला के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में अब तक 2050 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति महज 88.40 करोड़ डॉलर बढ़ी है। मस्क की संपत्ति 458 करोड़ डॉलर घट गई, जिससे वह दूसरे नंबर पर खिसक गए। 26 जनवरी के बाद से टेस्ला के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। हाल ही में मस्क की कंपनी टेस्ला ने घोषणा की थी कि उसने बिटक्वाइन में 1.5 अरब डालर का निवेश किया है। इसके बाद टेस्ला क्रिप्टोकरेंसी को समर्थन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।