अमित जोगी ने महिला जनता कांग्रेस के द्वारा प्रदेश में मार्च माह से शराबबंदी के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की सराहना करते हुए हस्ताक्षर में और भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही अगस्त में बरोजगारों का रोजगार दिलाने के लिए सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए युवा नेता गोविन्द शेट्ठी, दानिश रफीक, अशोक सोनवानी, जहीर खान, आनंद सिहं, टिकेश प्रताप सिंह, प्रदीप साहू, संजीव खरे, नवल सिंह राठिया, संदीप यदु एवं नरेन्द्र भवानी प्रमुख रूप से जिम्मेदारी दी गई.
बता दें कि सोमवार को जूम एप के माध्यम से जेसीसीजे कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इसमें प्रदेशभर से पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों ने भाग लिए और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का बल दिए. पार्टी की कोर कमेटी की सर्वसम्मति से अनेक प्रस्ताव पारित किया गया. मरवाही उपचुनाव को ऐतिहासिक मतों से जीतने को संकल्प पारित किया हैं. इसके साथ ही चुनाव में बड़ी मात्रा में सरकारी तंत्र के दुरूपयोग की आशंका जताते हुए प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया हैं