टोक्यो। जापान की बेसबॉल लीग अब जून में फिर शुरू होगी। इससे पहलीे कोरोना वायरस महामारी के देखते हुए यह लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी थी पर अब खेल आयुक्त के इन्हें फिर से शुरु करने के बयान से प्रशंसकों को इनके शुरु होने की उम्मीदें हैं। पेशेवर बेसबॉल के आयुक्त आत्सुशी साइतो ने चिकित्सा विशेषज्ञों से मुलाकात करने के साथ ही जापान की 12 पेशेवर टीमों के प्रतिनिधियों के साथ भी अलग से बातचीत की है। साइतो ने कहा, ‘‘सभी 12 टीमें ऐसे प्रयास करने पर सहमत हैं जिससे संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण रखते हुए आवश्यक तैयारियों की शर्तों पर जून के अंत में सत्र शुरू किया जा सके।’’ इस घोषणा के बाद स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि बेसबॉल सत्र 19 जून से शुरू हो सकता है जबकि पहले यह 20 मार्च से शुरू होना था। बेसबॉल जापान में बेहद लोकप्रिय खेल है। यही कारण है कि युवा लीग मुकाबलों का भी टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया जाता है।