बबीता फोगाट भी हुई अभिनय की मुरीद
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक की हर जगह जमकर प्रशंसा हो रही है। कुछ ही समय में जमना पार के पुलिस वाले के किरदार में जयदीप अहलावत ने अपने अभिनय से लोहा मनवाया और छा गए। हर तरफ उनके शानदार अभिनय की सराहना हो रही है। देश की स्टार पहलवान बबीता फोगाट भी उनके दमदार अभिनय की मुरीद हो गई और ट्वीट करके अनुष्का शर्मा को इसके लिए धन्यवाद कहा।
बबीता ने हरियाणवी अंदाज में जयदीप की अभिनय की तारीफ करते हुए ट्वीट करके कहा कि धुम्मा ठा दिया हरियाणा छोरे जयदीप अहलावत ने, पाताल लोक में इतनी धांसू एक्टिंग करके तोड़ पाड़ दिया। छोरा छा गया। बहन अनुष्का ने बढ़िया रोल दिया छोरे ते। बबीता से तारीफ मिलने के बाद जयदीप ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। इस वेब सीरीज में जयदीप का शो में लीड किरदार है। वो एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभा रहे हैं, जो प्राइम टाइम पत्रकार की सुपारी से जुड़ा केस सुलझा रहा है। अनुष्का इस शो की प्रोड्यूसर हैं और अब बतौर प्रोड्यूसर भी उनकी जमकर तारीफ हो रही हैं। इस शो के कारण अनुष्का की हर जगह तारीफ हो रही है, मगर इसकी वजह से वह मुश्किल में भी घिर गई हैं। दरअसल अनुष्का शर्मा पर एक वकील का आरोप है कि उन्होंने इस सीरीज में जातिवादी गाली देकर एक विशेष समुदाय का अपमान किया गया है। इसके लिए उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है।