बदहाल ऑफिस की सच्चाई
बॉस पैकेजिंग के आईपीओ को मुंबई की मर्चेंट बैंकिंग फर्म फेडेक्स सिक्योरिटीज संभाल रही है। बॉस पैकेजिंग ने 66 रुपये प्रति शेयर की तय कीमत पर करीब 12.7 लाख शेयर ऑफर किए। 3 सितंबर को बोली के आखिरी दिन इसके शेयरों की कुल मांग करीब 16.3 करोड़ थी। तब से इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 5 रुपये से 12 रुपये के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा है। कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने गूगल मैप्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें कंपनी की लोकेशन एक खस्ताहाल जगह पर दिखाई गई है। एक सूत्र ने कहा कि गूगल मैप्स की तस्वीर कंपनी की एक पुरानी यूनिट की है। कंपनी के पास मैन्युफैक्चरिंग, फैब्रिकेशन और असेंबली के लिए कई यूनिट्स है।