नई दिल्ली: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया है। सोमवार को बोली खुलने के कुछ ही घंटें में यह फुली सब्सक्राइब हो गया और पहले दिन की समाप्ति पर इसे दोगुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 72,75,75,756 शेयरों के मुकाबले 1,46,58,24,030 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह 2.01 गुना सब्सक्रिप्शन है। पहले दिन गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित हिस्से को 4.35 गुना बोलियां मिलीं अभिदान मिला जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.50 गुना भर गया। क्यूआईबी कैटगरी को 1.07 गुना बोलियां मिल चुकी हैं।
इसे पहले बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी के आईपीओ पर 11 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस द्वारा 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। शेयर बिक्री आरबीआई के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है। इसके तहत अपर लेवल की एनबीएफसी कंपनियों को सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होना जरूरी है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम
इस बीच बजाज फाइनेंस का शेयर ग्रे मार्केट में 91.6 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। यानी ग्रे मार्केट इसके 134 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है। इश्यू खुलने से पहले यह 73% प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। इस इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है। इसका लॉट साइज 214 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल इनवेस्टर अधिकतम 13 लॉट (194,740 रुपये) के लिए बोली लगा सकता है। सफल निवेशकों के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा जबकि रिफंड अगले दिन आ सकता है। इसकी लिस्टिंग 16 सितंबर को होने की संभावना है।