मार्केट में तेजी से निवेशकों ने 7 लाख करोड़ से अधिक कमाए, अंबानी-अडानी के हिस्से में कितने आए
Updated on
27-07-2024 01:16 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स करीब 1300 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी में 400 अंक से अधिक की तेजी रही। इससे निवेशकों की नेटवर्थ सात लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। इससे देश के टॉप अरबपतियों की नेटवर्थ में भी तेजी आई। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 1.18% की तेजी के साथ बंद हुआ। इससे कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.19 अरब डॉलर यानी करीब 9,965 करोड़ रुपये की तेजी आई। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 2.35 अरब डॉलर यानी करीब 19,679 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इस तरह अडानी की नेटवर्थ अंबानी से करीब दोगुना ज्यादा बढ़ी।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी 114 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 17.3 अरब डॉलर की तेजी आई है। अंबानी एशियाई अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। अडानी उनसे एक स्थान पीछे एशिया में दूसरे और दुनिया में 12वें नंबर पर हैं। एयरपोर्ट से लेकर ग्रीन एनर्जी तक कई तरह के कारोबार करने वाले अडानी ग्रुप के चेयरमैन की नेटवर्थ 105 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 20.8 अरब डॉलर की तेजी आई है।
कौन-कौन है टॉप 10 में
इस बीच अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी से शुक्रवार को दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से सात की नेटवर्थ में तेजी आई। एलन मस्क, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में मामूली गिरावट देखने को मिली। मस्क 243 अरब डॉलर के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 205 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट (188 अरब डॉलर) तीसरे और फेसबुक के मार्क जकरबर्ग (166 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं। जकरबर्ग की नेटवर्थ में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 4.28 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस लिस्ट में बिल गेट्स (156 अरब डॉलर), पांचवें, लैरी एलिसन (153 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (150 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (147 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (141 अरब डॉलर) नौवें और वॉरेन बफे (138 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर है।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…