इन्फोसिस की मुश्किलें बढ़ी, अमेरिका में दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है मामला
Updated on
24-08-2024 05:44 PM
नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अमेरिकी की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी कॉग्निजेंट ने इन्फोसिस के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि इन्फोसिस ने उसकी हेल्थ टेक सब्सिडियरी ट्राइजेटो से संबंधित जानकारी चुराई है। शिकायत के मुताबिक इन्फोसिस ने ट्राइजेटो के साथ किए गए समझौतों की आड़ में उसकी प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर ऑफरिंग और संबंधित तकनीकी दस्तावेजों को एक्सेस किया। इन समझौतों का मकसद इन्फोसिस को कुछ ऐसे क्लाइंट्स के लिए काम पूरा करने की अनुमति देना था जो ट्राइजेटो के ग्राहक भी थे। कॉग्निजेंट ने साल 2014 में 2.7 अरब डॉलर में हेल्थकेयर टेक फर्म ट्राइजेटो को खरीदा था।
ट्राइजेटो ने जूरी ट्रायल की मांग की है। साथ ही उसका कहना है कि इन्फोसिस और उसके सहयोगियों को ट्राइजेटो की ट्रेड सीक्रेट इनफॉरमेशन का इस्तेमाल करने से रोका जाए। इसके अतिरिक्त ट्राइजेटो ने मुआवजे की भी मांग की है जिसकी रकम ट्रायल में तय की जाएगी। कंपनी ने अपनी शिकायत में कहा है कि इन्फोसिस ने एग्रीमेंट्स का उल्लंघन करते हुए ट्राइजेटो के ट्रेड सीक्रेट्स का दुरुपयोग किया है। कंपनी ने अपने फायदे के लिए ट्राइजेटो की गोपनीय जानकारी चुराई है। इससे ट्राइजेटो को गंभीर और अपूरणीय क्षति हुई है। इस बारे में कॉग्निजेंट को भेजे गए ईमेल का प्रेस में जाने तक कोई जवाब नहीं आया।
कंपनी ने क्या कहा
इस बीच इन्फोसिस ने कहा कि उसे इस मुकदमे की जानकारी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम सभी आरोपों से इनकार करते हैं और अदालत में अपनी स्थिति का बचाव करेंगे। पिछले एक दशक में, इन्फोसिस ने ट्राइजेटो के साथ कम से कम सात एनडीएए पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें ट्राइजेटो को अपनी गोपनीय जानकारी का एकमात्र ऑनर माना गया है। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.94% गिरावट के साथ 1862.35 रुपये पर बंद हुआ।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…