नई दिल्ली । इंडिगो पेंट का आईपीओ 20 जनवरी को खुलेगा और यह 22 जनवरी को बंद होगा। इंडिगो पेंट्स ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एंकर निवेशकों को 19 जनवरी को शेयर आवंटित किए जाएंगे। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,170.16 करोड़ रुपए जुटने का अनुमान है। इसमें से 300 करोड़ रुपए नए शेयर जारी कर और 870.16 करोड़ रुपए बिक्री पेशकश के जरिये जुटाए जाएंगे। आईपीओ का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी), 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत बोलीदाताओं के लिए आरक्षित हैं। कंपनी के कर्मचारी 70,000 शेयर खरीद सकेंगे। उन्हें पेशकश मूल्य पर 148 रुपए प्रति शेयर की छूट मिलेगी। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधक हैं।