रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच कर फिसल गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पाकिस्तान की तो लग गई लॉटरी

Updated on 03-08-2024 02:18 PM
नई दिल्ली: आपको याद होगा कि बीते 23 जुलाई को ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget 2024) पेश किया था। बजट शेयर बाजार को पसंद नहीं आया और उसी दिन बीएसई सेंसेक्स इंट्राडे कारोबार में 1200 अंक से भी ज्यादा लुढ़का था। उसके बाद लगातार कई दिनों तक बाजार में गिरावट जारी रही। बाजार लुढ़कने की वजह विदेशी निवेशकों की बिकवाली थी। इस वजह से 26 जुलाई 2024 को समाप्त सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 3.471 अरब डॉलर की कमी आई है। इससे पहले, बीते 19 जुलाई 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $4.003 billion की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अपना भंडार ऑल टाइम हाई, 670.857 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था। इसी समय अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है।


कितना रह गया अपना भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से से जारी आंकड़ों के मुताबिक 26 जुलाई 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना भंडार $3.471 billion घट कर $667.386 billion रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले अपने भंडार में चार बिलियन से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी। उस सप्ताह अपना विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।


फॉरेन करेंसी एसेट्स में हुई कमी

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) में कमी हुई है। बीते 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान Foreign Currency Assets (FCAs) में $1.171 Billion की कमी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार घट कर USD 586.877 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी घटा

बीते सप्ताह देश का गोल्ड रिजर्व भी घट गया है। 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में 2.297 Billion डॉलर की कमी हुई है। अब अपना सोने का भंडार USD 57.695 Billion का रह गया है।


एसडीआर में भी हुई कमी


रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में भी कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर 5 Million डॉलर घट कर 18.202 बिलियन डॉलर तक गिर गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के मुद्रा भंडार में मामूली 58 करोड़ रुपये के बराबर की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर USD 4.612 Billion का हो गया है।

पाकिस्तान का बढ़ गया डॉलर का भंडार


अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान में इस समय विदेशी मुद्रा की जबरदस्त किल्लत चल रही है। स्थिति यह है कि वहां सिर्फ जरूरी सामानों का ही आयात हो रहा है। हालांकि, पिछले सप्ताह वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। बीते 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 56.3 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब वहां का भंडार 14.391 अरब डॉलर का हो गया है। इससे एक सप्ताह पहले यानी 19 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के मुद्रा भंडार में 36.81 मिलियन डॉलर की कमी हुई थी। तब वहां 14.335 अरब डॉलर का भंडार था।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
 11 January 2025
नई दिल्‍ली: चीन भारत को बड़े खतरे की तरह देखने लगा है। सबूत यह है कि वह भारत में आईफोन बनाने वाली फैक्ट्रियों को रोकने की कोशिश में जुट गया है।…
 11 January 2025
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं।  नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
 11 January 2025
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…