नई दिल्ली । इस सप्ताह भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 542.01 बिलियन डॉलर का रहा है। जबकि चीन का विदेशी मुद्रा भंडार हमसे कोसों आगे है। 31 अगस्त 2020 को वहां का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 3,307 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का था। यानी कि हमसे छह गुने से भी ज्यादा। विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में चीन का स्थान दुनिया भर में पहला है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बीते चार सितंबर को समाप्त सप्ताह में 58.2 करोड़ डॉलर बढ़ा है। रिजर्व बैंक से मिली जानकारी के अनुसार इसी के साथ भारत का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 542.01 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बीते 28 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.88 बिलियन डॉलर बढ़कर 541.43 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था। एक खबर के मुताबिक बीते अगस्त में ही चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 10.2 बिलियन डॉलर बढ़ा है। हालांकि अर्थशास्त्रियों के बीच कराये एक सर्वे में पाया था कि आलोच्य अवधि में उसका विदेशी मुद्रा भंडार 20 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार अगस्त 2020 में वहां फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 3307 बिलियन डॉलर का था।