नई दिल्ली । ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले कुछ महीने में भारत वायुसेना के लिए 2.5 अरब डॉलर की लागत से 56 परिवहन विमान खरीदने के बड़े सौदे को अंतिम रूप दे सकता है। जानकारी के मुताबिक इस परियोजना को एयरोस्पेस क्षेत्र की बड़ी कंपनी एयरबस किसी भारतीय निकाय के साथ मिलकर क्रियान्वित करेगी, क्योंकि इसे रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल के व्यापक ढांचे के तहत लागू किया जाएगा। निर्णयों के अनुसार 16 सी-295 परिवहन विमानों की क्रियाशील दशा में एयरबस द्वारा आपूर्ति की जाएगी, जबकि 40 विमानों का भारत में निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि विमानों के लिए खरीद प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है और शीघ्र ही सौदे पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। एक रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय उत्पादन एजेंसी की भागीदारी में एयरबस से 56 सी-295 की खरीद का मामला मंजूरी के स्तर पर है तथा सौदे पर निकट भविष्य में हस्ताक्षर हो जाने की संभावना है।