मुंबई । शाओमी एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन शाओमी एमआई 11 अल्ट्रा हो सकता है। यह कंपनी की एमआई 11 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन हो सकता है। खबरें हैं कि शाओमी आने वाले महीनों में एमआई 11 प्रो और एमआई 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन लांच कर सकती है। शाओमी के एमआई 11 की तरह ही एमआई 11 प्रो और एमआई 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन भी हाई-इंड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। स्मार्टफोन शाओमी एमआई 11 अल्ट्रा को अब एक यूट्यूब वीडियो में देखा गया है, जिससे फोन के डिजाइन और इसके बैक में दी गई खास स्क्रीन का खुलासा हुआ है।यूटयूब पर वीडियो को चैनल ने पोस्ट किया था। हालांकि, अब इस हटा लिया गया है। इससे पता लगता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। यह फोन 120 एक्स जूम के साथ आ सकता है। शाओमी के फोन में 6.8 इंच का एलोयड डिस्प्ले दिया गया है। बैक पैनल पर दी गई छोटी सेकंडरी स्क्रीन, प्राइमरी कैमरे के पास होगी।
एमआई 11 अल्ट्रा के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि एमआई 11 अल्ट्रा के बैक में प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा, फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो जूम लेंस और 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन के पीछे दिया गया सेकंडरी डिस्प्ले बहुत छोटा है। इसका साइज करीब 1.5 इंच का है। सेकंडरी डिस्प्ले के और डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। शाओमी का स्मार्टफोन 16 जीबी तक के रैम ऑप्शन में आ सकता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है, जो कि 67वॉट फास्ट चार्जिंग और 67वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हालांकि, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और लांच डेट को लेकर अभी शाओमी की तरफ से कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा गया है।