दिसंबर में मारुति सुजुकी ने बेची 1 लाख 40 हजार से ज्यादा कारें

Updated on 05-01-2021 07:33 PM

नई दिल्ली कोरोना संकट से बिगड़े हालात के बावजूद मारुति सुजुकी का जलवा जारी है और कंपनी ने दिसंबर 2020 में 1,40,754 कारें बेचीं, जो कि 3.67 पर्सेंट मंथली ग्रोथ के रूप में है और कुल मार्केट शेयर में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 47.40 पर्सेंट है। मारुति सुजुकी इकलौती कंपनी है, जिसने पिछले महीने भी एक लाख से ज्यादा कारें बेचीं। वहीं दूसरे नंबर पर ह्यूंदै, तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स, चौथे नंबर पर हिंद्रा एंड हिंद्रा और पांचवें नंबर परकिआ मोटर्स है। ये सभी कंपनियां दिसंबर 2020 में कार सेल के मामले में टॉप 5 ऑटोमोबाइल कंपनियां रहीं।

मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2020 में 1,40,754 कारें बेचीं। इससे पहले नवंबर 2020 में कंपनी ने 1,35,775 कारें बेची थीं, यानी दिसंबर में मारुति सुजुकी ने 4,979 कारें ज्यादा बेचीं, जो कि 3.67 फीसदी के मंथली ग्रोथ के साथ है। वहीं ह्यूंदै ने दिसंबर 2020 में भारत में 47,400 कारें बेचीं, जो कि दिसंबर महीने में अब तक की सबसे बड़ा रेकॉर्ड है। हालांकि, कंपनी ने नवंबर 2020 में 48,800 कारें बेची थीं, जिसके मुताबिक, ह्यूंदै को मंथली ग्रोथ के मामले में 2.87 पर्सेंट का नुकसान हुआ है। वहीं ह्यूंदै का मार्केट शेयर 17.04 पर्सेंट है।टाटा मोटर्स का भारतीय कार बाजार में प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है और कंपनी ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2020 में 23,546 कारें बेचीं, जो कि नवंबर 2020 के मुकाबले 1905 यूनिट ज्यादा है। कंपनी ने 8.80 पर्सेंट की मंथली ग्रोथ दर्ज कराई है। वहीं टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर भी अब 7.56 पर्सेंट हो गया है। भारत में देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अच्छा कर रही है और इस कंपनी ने बीते दिसंबर 2020 में कुल 16,182 कारें बेचीं। हालांकि कंपनी ने नवंबर 2020 में 2030 कारें ज्यादा बेचीं थी, ऐसे में महिंद्रा का दिसंबर में मंथली ग्रोथ 11.15 पर्सेंट नेगेटिव रहा है। महिंद्रा का भारतीय कार बाजार में शेयर 6.36 पर्सेंट है।किआ मोटर्स ने दिसंबर 2020 के दौरान 11,818 कारें बेचीं, जो कि नवंबर 2020 के मु्काबले 9204 यूनिट कम है।

दरअसल, फेस्टिवल सीजन में किआ मोटर्स ने खूब कारें बेची थीं, लेकिन दिसंबर में कंपनी की कार की बिक्री काफी कम हुई। भारतीय कार मार्केट में किआ मोटर्स का शेयर 7.34 पर्सेंट है। इसके बाद रेनॉ ने दिसंबर 2020 में 9800 कारें बेचीं, होंडा ने 8,638 कारें बेचीं, टोयोटा ने 7,487 कारें बेचीं, एमजी ने 4,010 कारें बेचीं। फाक्सवैगन ने दिसंबर में 2,401 कारें बेचीं, जो कि मंथली ग्रोथ के मामले में 70 फीसदी ज्यादा है। बाद बाकी फोर्ड, निसान, जीप और स्कोडा जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारें बेचीं। बता देंकि भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियां धीरे-धीरे मार्केट में पकड़ बना रही हैं और साल 2020 की चौथी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2020 के दौरान जहां कुछ कंपनियों ने काफी अच्छा किया, वहीं कुछ नुकसान में रहीं।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका का लॉस एंजिलिस अपने इतिहास की सबसे भयानक आग से जूझ रहा है। इस आग में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों मकान खाक हो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का शेयर आज छह फीसदी उछला। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपना तीसरी तिमाही का…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत की आबादी इस समय करीब 150 करोड़ है। इसमें से 90 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन है तो जाहिर है कि…