ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं तो संभल जाइए... RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्यों दी NBFCs को चेतावनी?

Updated on 09-10-2024 12:35 PM
नई दिल्ली: आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को एमपीसी की द्विमासिक बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने एनबीएफसी के लिए भी मैसेज दिया। उन्होंने कहा कि कुछ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) उचित प्रशासन के बिना आक्रामक रूप से अपना बिजनस बढ़ा रही हैं। दास ने ऐसी कंपनियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपने तौर-तरीकों में सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियों के लिए यह सही रहेगा कि वे खुद ही अपने कामकाज की समीक्षा करें।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बैंकों और NBFC को साइज और क्वालिटी दोनों के संदर्भ में अपने असुरक्षित ऋण क्षेत्रों में अपने व्यक्तिगत जोखिमों का सावधानीपूर्वक आकलन करने की आवश्यकता है। उनके अंडरराइटिंग मानक और स्वीकृति के बाद की निगरानी मजबूत होनी चाहिए। निष्क्रिय जमा खातों, साइबर सुरक्षा आउटलुक आदि से संभावित जोखिमों पर भी निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने ने चेतावनी दी कि केंद्रीय बैंक उसके पास आ रही हर जानकारी पर बारीकी से नजर रख रहा है और आवश्यक पड़ने पर उपाय कार्रवाई करेगा।

जोखिम की समीक्षा


दास ने कहा कि खासतौर से एनबीएफसी ने पिछले कुछ वर्षों में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। इसके परिणामस्वरूप दूरदराज और वंचित क्षेत्रों में अधिक ऋण प्रवाह हुआ है और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिला है। ओवरऑल एनबीएफसी सेक्टर हेल्दी बना हुआ है लेकिन उनके लिए कुछ मैसेज है। यह देखा गया है कि कुछ एनबीएफसी टिकाऊ बिजनस प्रैक्टिसेज और जोखिम प्रबंधन के स्ट्रक्चर को बनाए बिना आक्रामक तरीके से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही हैं। किसी भी कीमत पर ग्रोथ का अविवेकपूर्ण रुख उनकी हेल्थ के लिए ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि माइक्रोफाइनेंस संस्थानों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों सहित कुछ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां अक्सर निवेशकों के दबाव में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्रोतों से महत्वपूर्ण पूंजी प्रवाह के कारण इक्विटी पर अत्यधिक रिटर्न की तलाश कर रही हैं। यह प्रयास तब चिंता का विषय बन जाता है जब वे अत्यधिक ब्याज दरें वसूलते हैं, ज्यादा प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं और ग्राहकों पर अनाप-शनाप जुर्माना लगाते हैं।

टारगेट बेस्ड ग्रोथ


आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कुछ एनबीएफसी अपनी मौजूदा कंपनसेशन प्रैक्टिसेज, वेरिएबल पे और इंसेंटिव स्ट्रक्चर की समीक्षा कर सकते हैं। कुछ एनबीएफसी में यह विशुद्ध रूप से टारगेट बेस्ड है। इन प्रैक्टिसेज के कारण वर्क कल्चर पर असर पड़ता है और ग्राहक सेवा प्रभावित हो सकती है। एमएफआई तथा एचएफसी सहित एनबीएफसी को टिकाऊ बिजनस लक्ष्य बनाने चाहिए। उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए, एक मजबूत जोखिम प्रबंधन ढांचा बनाना चाहिए और ईमानदारी के साथ ग्राहकों की शिकायतों को दूर करना चाहिए।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका का लॉस एंजिलिस अपने इतिहास की सबसे भयानक आग से जूझ रहा है। इस आग में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों मकान खाक हो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का शेयर आज छह फीसदी उछला। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपना तीसरी तिमाही का…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत की आबादी इस समय करीब 150 करोड़ है। इसमें से 90 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन है तो जाहिर है कि…