PNB के करीब सवा तीन लाख खाते अनऑपरेटिव हो सकते हैं। इन खाताधारकों ने अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे खाताधारकों को आगामी 12 अगस्त तक का वक्त दिया गया है। इसके बाद वह अपने खाते से पैसा भी नहीं निकाल पाएंगे। यदि उन्हें ऐसी स्थिति से बचना है तो शीघ्र ही केवाईसी करवाना होगा। हम यहां बता रहे हैं केवाईसी कराने का तरीका।पीएनबी के सवा तीन लाख ग्राहकों पर लटकी तलवार
सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) को तो जानते ही होंगे। यदि आपका इसी बैंक में खाता है तो सावधान हो जाइए। इस बैंक के करीब सवा तीन लाख खाताधारकों ने अभी तक अपना केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं किया है। ऐसे खाताधारकों को 12 अगस्त 2024 तक का समय दिया गया है। यदि वे उक्त तारीख तक ऐसा नहीं करते हैं तो उनका खाते में ऑपरेशन रोका जा सकता है।
क्या है मसला
बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी बैंक अपने खाताधारकों से नो योर कस्टमर्स या केवाईसी अपडेट करवा रहे हैं। यदि कोई ग्राहक केवाईसी अपडेट नहीं करवाता है तो बैंक के उस खाते में ऑपरेशन को रोक सकता है। पीएनबी में अभी भी करीब सवा तीन लाख खाताधारक ऐसे हैं, जिन्होंने इस साल 31 मार्च तक केवाईसी अपडेट नहीं कराया था। उन्हें ही बैंक ने शीघ्र केवाईसी अपडेट करनाने को कहा है।
कब तक का मिला है समय
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों से 12.08.2024 तक अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) जानकारी अपडेट करने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए, ताकि उनके खातों का कामकाज पहले की तरह सुचारु रूप से हो सके। बैंक का कहना है कि यह निर्देश केवल उन ग्राहकों के लिए लागू है, जिनके खातों में 31.03.2024 तक केवाईसी अपडेट होना शेष था।
केवाईसी अपडेट नहीं होगा तो क्या होगा
बैंक का कहना है कि जो व्यक्ति आगामी 12 अगस्त तक केवाईसी नहीं करवाएंगे, उनका अकाउंट अनऑपरेटिव हो जाएगा। इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि उनका अकाउंट फ्रिज हो जाएगा। फिर वह अपने अकाउंट से ही अपना पैसा भी नहीं निकाल पाएंगे। हालांकि, वह चाहें तो अपने खाते में रकम जमा कर सकते हैं। लेकिन, उस अकाउंट से लोन नहीं ले पाएंगे।
कैसे कराएं केवाईसी
पीएनबी का कहना है कि वह अपनी जानकारी नवीनतम पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, नवीनतम फोटो, पैन, आय का प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध हो तो) या कोई अन्य केवाईसी जानकारी अपने ब्रांच में जा कर जमा करें। उसे ब्रांच मैनेजर अटेस्ट कर के केवाईसी कर देंगे। ग्राहक चाहें तो वह पीएनबी वन, इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (आईबीएस), पंजीकृत ईमेल/पोस्ट भेज कर भी ऐसा कर सकते हैं। यदि वह चाहें तो अपने घर के नजदीक पीएनबी की किसी अन्य शाखा में भी 12.08.2024 तक व्यक्तिगत रूप से जाकर केवाईसी करा सकते हैं।