नई दिल्ली । आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि वह 6.03 करोड़ रुपए में दो वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों सिटीकैश और तिल्लैयाज एनालिटिकल सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी खरीदेगा। सिटीकैश बसों के परिचालन पर आधारित एक भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो राज्य परिवहन निगमों को टिकट प्रणाली प्रौद्योगिकी प्रदान करती है। तिल्लैयाज एनालिटिकल सॉल्यूशंस एक नव-बैंकिंग प्लेटफॉर्म बंघी का संचालन करती है, जो कॉरपोरेट्स और एमएसएमई को बैंकिंग समाधानों की सुविधा देता है तथा बैंकों को अपने ग्राहक संबंधों को और मजबूत बनाने में मदद करता है। बैंक द्वारा किए गए दो अलग-अलग सौदों के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक सिटीकैश में 5.93 प्रतिशत हिस्सेदारी 4.93 करोड़ रुपए में और तिल्लैयाज एनालिटिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में 9.65 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.1 करोड़ रुपए में खरीदेगा। बैंक ने शेयर बाजारों को अलग से दी गई जानकारियों में बताया कि दोनों सौदे मार्च 2021 में पूरा होने की उम्मीद है।