नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी ह्यूंदै मोटर्स इंडिया जल्द ही एक धांसू 7 सीटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि यह ह्यूंदै क्रेटा 7 सीटर होगी। यह कार भारत में एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी न्यू महिंद्रा एक्सयूवी500 के साथ ही टाटा ग्रेविटास समेत अन्य कारों से मुकाबला करेगी। ह्यूंदै की इस कार की लॉन्चिंग का भारत में इंतजार हो रहा है और इसे कई मौकों पर टेस्टिंग के साथ दौरान देखा भी गया है।
माना जा रहा है कि इसे अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसके बाद फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै का भी जलवा देखने को मिलेगा। ह्यूंदै भारत में अपनी अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी को क्रेटा 7 सीटर या ह्यूंदै अल्काझर के नाम से लॉन्च कर सकती है, जो कि डिजाइन के मामले में काफी अग्रेसिव होने वाली है। इसमें नई फ्रंट ग्रिल, क्रोम स्टड रेटिएटर ग्रिल और नए हेडलैंप और बंपर देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि ह्यूंदै की इस का को 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 6 सीटर वेरियंट में मिडल रो कैप्टन सीट के साथ होगा। ह्यूंदै की अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी बहुत हद तक ह्यूंदै क्रेटा जैसी दिखेगी और इसके फीचर्स भी काफी धांसू होंगे। ह्यूंदै इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च करेगी और यह 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। ह्यूंदै की अपकमिंग 7 सीटर में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा।
वहीं वायरलेस चार्जिंग सुविधा, एयर प्यूरिफायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही ब्लू लिंग स्मार्ट कनेक्टिविटी भी होगी। वहीं सेफ्टी फीचर्स में एयरबैग्स, ईबीडी विद एबीएस रियर पार्किंग सेंसर समेत कई धांसू खूबियां होंगी। ह्यूंदै की इस 7 सीटर एसयूवी को भारत में 12 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।ह्यूंदै की इस एसयूवी को 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। वहीं 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है।