भोपाल। राजधानी के बैरसिया इलाके में सोमवार को पत्नि की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस जेल भेजने की तैयारी मे है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से सभी आवश्यक पुछताछ कर ली गई है, वही हत्या मे प्रयूक्त कुल्हाडी सहित आरोपी पति के खून से सने कपडे भी जप्त कर लिये गये है, ओर उससे आगे की पुछताछ की आवश्यकता नही है, जिसके चलते उसे रिमांड पर न लेते हुए जेल भेजा जा रहा है। बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार बलवीर वंशकार (40) वार्ड नंबर 12 लोहापीटा मोहल्ले में रहता है। वह मंडी में हम्माली करता था। परिवार में पत्नी अनीता वंशकार (36) और चार बच्चे हैं। आरोपित की मां और उसका भाई साथ रहते हैं। बलवीर का बड़ा बच्चा 12 साल और सबसे छोटा डेढ़ महीने का है। बलवीर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। रविवार की रात भी उनके बीच विवाद हुआ था। सोमवार सुबह दोनों के बीच फिर से कहासुनी हो गई। तब बलवीर ने गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी के सिर पर मार दी। इससे अनीता जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई।