नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी रियलमी द्वारा सिर्फ स्मार्टफोन पर ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी पर भारी छूट दी जा रही है।
कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म पर ‘रियलमी डेज’ सेल की शुरुआत आज से कर दी है। यह सेल 31 दिसंबर तक चलेगी। स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील की बात करें तो यहां से रियलमी के पॉपुलर फोन रियलमी 6आई को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। सेल रियलमी के ऑफिशियल पेज पर रखी गई है, जहां से पता चला है कि रियलमी 6 आई को 2 हज़ार रुपये सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया गया है कि रियलमी डेज़ में रियलमी 6 आई के 6जीबी+128जीबी वेरिएंट को 13,999 रुपये के बजाए सिर्फ 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 90एचझेड रिफ्रेश रेट और 90.5 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ मौजूद है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मौजूद है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो जी90टी एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। ये एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम रियलमी यूआई के साथ मौजूद है। इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है।
फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है जिसमें एआई ब्यूटी मोड, पोर्टरेट लेंस और एचडीआर सेल्फी मोड फीचर्स हैं। स्मार्टफोन में 4,300 एमएएच की बैटरी है जो 30डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अगर आपने नया फोन या टीवी खरीदने का प्लान किया है, तो ये आपके लिए अच्छा मौका है।