नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी रेनॉ इंडिया अपनी सबसे सस्ती मल्टी परपज व्हीकल रेनॉ ट्रीबर पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। रेनॉ इंडिया के तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत रेनॉ ट्रीबर पर ग्राहकों को कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 5.99 फीसदी की ब्याज दर से लोन दिया जा रहा है।
रेनॉ ट्रीबर की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, लोवर ट्राइएंगल के साथ मेकफेरसन स्ट्रूट सस्पेंशन और रियर में टॉरसन बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।रेनॉ ट्रीबर के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रेनॉ ट्रीबर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।