कैसे खरीदेंगे गाड़ी-बंगला? बैंकों से लोन मिलना हो जाएगा मुश्किल, जानिए क्या है वजह

Updated on 09-08-2024 04:12 PM
नई दिल्ली: आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों में डिपॉजिट ग्रोथ में लगातार आ रही कमी पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इससे बैंकों को भविष्य में कर्ज देने में दिक्कत हो सकती है। बैंकों के एफडी और डिपॉजिट रेट बढ़ाने के बावजूद लोग बैंकों में पैसा जमा करने के बजाय म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं। इस कारण बैंकों का डिपॉजिट ग्रोथ क्रेडिट ग्रोथ से कम हो गया है। इस कारण बैंकों को कर्ज देने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि बैंकों को ऋण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शॉर्ट-टर्म नॉन-रिटेल डिपॉजिट्स और लाइबिलिटी के अन्य साधनों का ज्यादा सहारा लेना पड़ रहा है। दास ने चेतावनी दी है कि यही स्थिति रही तो देश के बैंकों के लिए गंभीर स्ट्रक्चरल समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

एसबीआई की हाल में आई एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक देश के बैकों की लोन ग्रोथ बढ़ रही है जबकि डिपॉजिट्स उस हिसाब से नहीं बढ़ रहा है। लोग बैंकों में पैसा जमा करने के बजाय म्यूचुअल फंड और इक्विटी में निवेश कर रहे हैं। अधिकांश बैंक एफडी पर करीब 7 से 8 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। लेकिन लोग अपनी बचत को बैंकों में जमा करने के बजाय म्यूचुअल फंड्स और इक्विटी में निवेश कर रहे हैं। इसकी वजह है कि उन्हें वहां ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। म्यूचुअल फंड्स में लोगों को करीब 12% से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 37,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश हुआ। जुलाई में एसआईपी इन्फ्लो में 10 फीसदी तेजी आई और यह पहली बार 23,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। वहीं शेयर बाजार भी रोज नए-नए रेकॉर्ड बना रहा है। इससे बैंकों को दो दशक में सबसे गंभीर डिपॉजिट संकट का सामना करना पड़ सकता है।

डिपॉजिट कम हुआ तो

डिपॉजिट ग्रोथ बैंकों के लिए अहम है क्योंकि यह लोन की फंडिंग और लिक्वडिटी के लिए जरूरी है। हाई डिपॉजिट लेवल से बैंकों को लोन पर कंप्टीटिव इंटरेस्ट रेट ऑफर करने, अपनी परिचालन जरूरतों को सपोर्ट करने और रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है। जब डिपॉजिट ग्रोथ में कमी आती है, तो बैंकों को कई तरह के रिस्क का सामना करना पड़ता है। मससन उन्हें लोन देने में दिक्कत होती है। साथ ही उन्हें फंडिंग के महंगे स्रोतों पर निर्भरता रहना पड़ता है और नगदी की समस्या पैदा होती है। इससे उधार लेने की लागत बढ़ सकती है, प्रॉफिटैबिलिटी कम हो जाती है और क्रेडिट रिस्क से प्रभावी ढंग से निपटने की उनकी क्षमता कम हो सकती है। अगर लंबे समय तक यही स्थिति रहती है तो इससे बैंकों की वित्तीय स्थिति बिगड़ सकती है और ग्रोथ की संभावनाएं कमजोर कर सकती है।जानकारों का कहना है कि डिपॉजिट में कमी के कारण बैंकों को अब जो लोन देना पड़ रहा है, उससे फंड्स की कॉस्ट बढ़ जाएगी। इससे बैंकों को रेवेन्यू और प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाने के लिए अन्य वित्तीय उत्पादों को बेचने से मिलने वाले कमीशन पर ध्यान देना होगा। सवाल है कि डिपॉजिट ग्रोथ में कमी के लिए कौन जिम्मेदार है। इसके लिए कंज्यूमर को दोषी नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि वे केवल वहीं पैसा लगाएंगे जहां ज्यादा रिटर्न मिलेगा। इसके लिए बैंकों के निराशाजनक सेविंग रेट्स जिम्मेदार हैं। बैंक सेविंग अकाउंट्स पर 3 से 3.5% ब्याज देते हैं जबकि एफडी पर यह रेट 7% से 7.75% तक है। बैंकरों का कहना है कि इक्विटी, म्यूचुअल फंड्स और ईएलएसएस पर मिल रहे आकर्षक रिटर्न के कारण लोग एफडी से मुंह मोड़ रहे हैं।
आरबीआई की एमपीसी ने लगातार नौवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन बैंक चुनिंदा तरीके से डिपॉजिट और लेडिंग रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं। बैंकिंग इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट में बढ़ोतरी का बोझ हाई एमसीएलआर रेट्स के रूप में बोरोअर्स पर डाल रहे हैं। यानी एक तरफ वे लोन की दरें बढ़ा रहे हैं और दूसरी ओर एफडी पर रेट बढ़ा रहे हैं। इंटरेस्ट रेट मार्केट की समस्या यह है कि डिपॉजिटर्स सेविंग अकाउंट्स पर पर्याप्त ब्याज नहीं देने के लिए बैंकों को दंडित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दिसंबर 2024 में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती हो सकती है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
 11 January 2025
नई दिल्‍ली: चीन भारत को बड़े खतरे की तरह देखने लगा है। सबूत यह है कि वह भारत में आईफोन बनाने वाली फैक्ट्रियों को रोकने की कोशिश में जुट गया है।…
 11 January 2025
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं।  नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
 11 January 2025
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…