कैसे हो छठ से वापसी की बुकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग वाली IRCTC की साइट हुई ठप
Updated on
12-07-2024 02:52 PM
नई दिल्ली: बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा त्योहार है छठ। इस बार सात और आठ नवंबर को छठ का त्योहार है। मतलब कि इस त्योहार में बिहार गए लोगों को नौ नवंबर को वापसी का टिकट लेना होगा। रेलवे के ट्रेन में चार महीने पहले का टिकट मिलता है। यानी, नौ नवंबर 2024 के लिए आज टिकटों की बुकिंग सुबह आठ बजे खुली। लेकिन टिकट बुक कराने बैठे लोगों को आज सुबह निराशा ही हाथ लगी। क्योंकि सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की टिकट बुकिंग की साइट https://www.irctc.co.in/ आज सुबह आठ बज कर 10 मिनट से पहले ही ठप हो गई।
सुबह आठ बजे खुलती है बुकिंग
ट्रेन में चार महीने पहले रिजर्वेशन शुरू होता है। नौ नवंबर 2024 के लिए आज बुकिंग सुबह आठ बजे खुली थी। रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह आठ बजे यह बुकिंग खुलती है। लेकिन वेबसाइट पर बुक कराने वालों बुकिंग 10 मिनट बाद, यानी 08:10 मिनट पर शुरू होती है। लेकिन आज यह बुकिंग हुई ही नहीं। यूजर्स के स्क्रीन पर इरर दिख रहा था।